Ratan Chouhan Biography
नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं राजस्थान के एक ऐसे tik tok star रतन चौहान की जिसने अपनी अदा से सबके दिल पर राज करती हैं|
Ratan Chouhan जीवन परिचय
रतन चौहान का जन्म राजस्थान के मांडवा गांव में 3 मार्च 1998 को हुआ था|रतन चौहान के परिवार में उसके माता– पिता व भाई है|रतन चौहान लड़की है|लेकिन वो एक लड़के की तरह रहती हैं|रतन चौहान की पढ़ाई लिखाई उसके गांव में ही हुई है|रतन चौहान अभी सिंगल हैं, ना कोई बॉयफ्रेंड है ओर ना ही अभी शादी हुई है|रतन चौहान महीना में 30 से 40 हजार रूपए कमाती हैं|
Ratan chouhan करियर
रतन चौहान एक शॉर्ट वीडियो ऐप (tik tok) से अपना करियर शुरू किया था|रतन टिक टोक पर राजस्थानी भाषा में जो गाने हैं उस पे लिप सिंसिंग करती थी|जो लोगों को बहुत पसंद आती थी|ओर उसी से लोग उसको फॉलो करने लगे|रतन चौहान के टिक टोक पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर थे|लेकिन भारत सरकार ने टिक टोक को बैन कर दिया है|उसके बाद में लोग रतन चौहान को youtube,instagram, पर फॉलो करने लगें|अभी रतन instagram पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर है|ओर बाकी सोशल मीडिया पर भी रतन को खूब प्यार मिलता है|अभी रतन चौहान राजस्थानी गाने भी शूट करती हैं|रतन का सबसे बेस्ट सोंग अब तक का करणमाता का गाया हुआ सोंग है|
अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को शेयर करें ओर हमारे इस ब्लॉग को जरुर फॉलो करें
धन्यवाद
ratan chauhan
ratan chouhan gender
ratan chauhan tik tok
ratan chauhan instagram
ratan chouhan instagram
ratan chauhan ke tik tok
ratan chouhan kon hai
ratan chauhan ka tik tok
0 Comments: